अगस्त 2022 में जीएसटी संग्रह 28 प्रतिशत बढ़ा! जानिये, कितना हुआ कुल कलेक्शन

मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि आर्थिक पुनरुद्धार का जीएसटी राजस्व पर लगातार सकारात्मक प्रभाव बना हुआ है।

142

आर्थिक मोर्चे पर सरकार के लिए अच्छी खबर है। अगस्त महीने में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह 28 फीसदी बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह लगातार छठा महीना है, जब जीएसटी संग्रह 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है।

वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया कि अगस्त, 2022 में जीएसटी राजस्व संग्रह एक साल पहले की तुलना में 28 फीसदी बढ़कर कुल 1,43,612 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल के इसी महीने में मिले कुल 1,12,020 करोड़ रुपये के राजस्व से 28 फीसदी अधिक है। हालांकि, जुलाई महीने में जीएसटी संग्रह 1,48,995 लाख करोड़ रुपये रहा था।

यह भी पढ़ें – रेल यात्री ध्यान दें! लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि आर्थिक पुनरुद्धार का जीएसटी राजस्व पर लगातार सकारात्मक प्रभाव बना हुआ है। मंत्रालय के मुताबिक अगस्त में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,43,612 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 24,710 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 30,951 करोड़ रुपये है। इसी तरह एकीकृत जीएसटी के रूप में संग्रह 77,782 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें 42,067 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर टैक्स के रूप में वसूला गया है। इसके अलावा अगस्त महीने में सेस के रूप में 10,168 करोड़ रुपये का राजस्व वसूली गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.