नासिक में बारिश से जनजीवन प्रभावित, 33 नागरिकों को बचाया गया

127

नासिक जिले के सिन्नर तहसील में गुरुवार देर रात से शुरु मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। भारी बारिश से गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है ,जिससे तटीय इलाकों में बसे 33 नागरिकों को जेसीबी के सहयोग से बचाया गया है। यहां रात में हो रही तेज बारिश में कई लोगों के लापता होने की भी जानकारी मिली है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। जिला प्रशासन यहां राहत और बचाव कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें -ब्रज की लाडली ने किया मथुरा का नाम रोशन, सीनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप कुश्ती ट्रायल में हुआ सिलेक्शन

नासिक जिले के सिन्नर तहसील में बीती रात से ही जोरदार आंधी तुफान के साथ तेज बारिश हो रहा है। इससे तहसील के मुंबईनाका, शालीमार, सीबीएस, ओल्ड नासिक, रामकुंड, राणे नगर, पंचवटी इलाकों की कई सडक़ें जलमग्न हो गई हैं। ऐसे में नदी के किनारे कई पुराने घरों और बस्तियों में पानी घुस जाने से काफी नुकसान हुआ है।जानकारी यह भी सामने आ रही है कि कुछ नागरिक लापता हैं। इस बीच नागरिकों को बचाने का काम प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। मौके पर सरकारी एजेंसियां रात से ही मदद के लिए मौके पर पहुंच चुकी हैं और जेसीबी की मदद से नागरिकों को रेस्क्यू किया जा रहा है। नासिक के सप्तश्रृंगी किले के आस पास भी जलजमाव से लोग परेशान देखे जा रहे हैं। किले पर प्रशासन की विशेष टीम तैनात कर दी गई।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.