पश्चिम रेलवे के सांताक्रुज और गोरेगांव स्टेशनों के के बीच जम्बो ब्लॉक

सांताक्रुज और गोरेगांव स्टेशनों के बीच रविवार, 4 सितंबर 2022 को 10.00 बजे से 3.00 बजे तक अप और डाउन धीमी लाइनों पर पांच घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा।

183

ट्रैक, सिग्नलिंग और ऊपरी उपस्करों के रखरखाव के लिए सांताक्रुज और गोरेगांव स्टेशनों के बीच रविवार, 4 सितंबर 2022 को 10.00 बजे से 15.00 बजे तक अप और डाउन धीमी लाइनों पर पांच घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – अणुव्रत की तरह अभिषेक की रातें भी गुजरेंगी जेल में : दिलीप घोष

पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान सांताक्रुज और गोरेगांव स्टेशनों के बीच डाउन धीमी लाइनों की सभी उपनगरीय ट्रेनों को डाउन फास्ट लाइनों पर तथा अप धीमी लाइन की सभी उपनगरीय ट्रेनों को अप फास्ट लाइनों पर चलाया जाएगा। सभी धीमी उपनगरीय ट्रेनों को विले पार्ले स्टेशन पर डबल हॉल्ट दिया जाएगा। जबकि फास्ट लाइनों पर प्लेटफॉर्म की अनुपलब्धता के कारण राम मंदिर स्टेशन पर किसी भी दिशा की उपनगरीय ट्रेन नहीं रुकेंगी। ब्लॉक के दौरान कुछ उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी। इधर, गणपति त्यौहार को ध्यान में रखते हुए मध्य रेल 04.09.2022 को मेन लाइन और हार्बर लाइन के उपनगरीय खंडों पर कोई मेगा ब्लॉक परिचालित नहीं करेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.