गणपति विसर्जन के दौरान मुंबईकरों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 09 एवं 10 सितम्बर, 2022 के बीच की मध्यरात्रि के दौरान चर्चगेट और विरार स्टेशनों के बीच चार जोड़ी विशेष धीमी लोकल ट्रेनें चलाई जायेंगी।
पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, डाउन दिशा में पहली विशेष लोकल ट्रेन चर्चगेट से 01.15 बजे प्रस्थान करेगी एवं 02.50 बजे विरार पहुंचेगी। दूसरी विशेष लोकल ट्रेन चर्चगेट से 01.55 बजे प्रस्थान करेगी एवं 03.32 बजे विरार पहुंचेगी। तीसरी विशेष लोकल ट्रेन चर्चगेट से 02.25 बजे प्रस्थान करेगी एवं 04.02 बजे विरार पहुंचेगी तथा चौथी विशेष लोकल ट्रेन चर्चगेट से 03.20 बजे प्रस्थान करेगी एवं 04.58 बजे विरार पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें – भारतीय अर्थव्यवस्था की ऊंची उड़ान, ब्रिटेन को पीछे कर शीर्ष पांच में पहुंचा
इसी प्रकार, अप दिशा में पहली विशेष लोकल ट्रेन विरार से 00.15 बजे प्रस्थान करेगी एवं 01. 52 बजे चर्चगेट पहुंचेगी, दूसरी विशेष लोकल ट्रेन विरार से 00.45 बजे प्रस्थान करेगी एवं 02.22 बजे चर्चगेट पहुंचेगी, तीसरी विशेष लोकल ट्रेन विरार से 01.40 बजे प्रस्थान करेगी एवं 03.15 बजे चर्चगेट पहुंचेगी तथा चौथी विशेष लोकल ट्रेन विरार से 03.00 बजे प्रस्थान करेगी एवं 04.40 बजे चर्चगेट पहुंचेगी। ये विशेष ट्रेनें मार्ग में सभी उपनगरीय स्टेशनों पर ठहरेंगी।
Join Our WhatsApp Community