राजधानी के दिल्ली चांदनी चौक के पास कूचा महाजनी से सटे कच्चे बाग में कपड़े की दुकानों में लग गई। आग चौथी मंजिल तक पहुंच गई। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं दमकल विभाग की 40 गाड़ियां पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल अभी भी कूलिंग का काम जारी है। घटना बीती देर रात करीब 10.40 बजे की है।
जानकारी के अनुसार, कूचा महाजनी में गलियां संकरी और इमारतें ऊंची होने के चलते दमकल की गाड़ियां अंदर नहीं जा पा रही थी। दमकल कर्मी बाहर से ही आग बुझाने का काम कर रहे थे। फिलहाल आग में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। आग पूरी तरह से बुझने के बाद ही पता लग सकेगा कि कितना नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें – लालबाग के राजा का दर्शन करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
वहीं कूचा महाजनी मार्केट एसोसिएशन के प्रधान योगेश सिंघल ने बताया कि दमकल की गाड़ियों को पर्याप्त रूप से आग बुझाने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। मार्केट एसोसिएशन के लोग दिल्ली जल बोर्ड और जनप्रतिनिधियों से पानी के लिए गुहार लगा रहे हैं कि आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को पानी दिया जाए। वहीं योगेश सिंघल ने बताया कि आग करीब 11 घंटे से लगी हुई है, तीन बिल्डिंग पूरी तरह से डैमेज हो चुकी है, यदि पानी समय पर नहीं मिला और आग पर काबू नहीं पाया गया तो ना जाने कितनी दुकान है इसकी चपेट में आएगी।
वहीं इस पूरे मामले में दमकल अधिकारियों का कहना है कि पानी की कोई दिक्कत नहीं है। हर जगह पर दमकल विभाग के अंडरग्राउंड पानी के टैंक होते हैं, दमकल विभाग पूरी तरह से आग बुझाने की कोशिश कर रहा है। गालियां संकरी होने की वजह से फायर टेंडर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।
Join Our WhatsApp Community