मध्य रेल अपने सभी मंडलों में गहन टिकट जांच के माध्यम से टिकट रहित और अनियमित यात्रियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रहा है। मध्य रेल की टिकट जांच टीम ने अप्रैल-अगस्त 2022 की अवधि के दौरान 143.37 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड टिकट जांच राजस्व अर्जित किया है। अगस्त- 2022 के दौरान मध्य रेल ने बिना बुक किए सामान, बिना टिकट व अनियमित यात्रा के 2.92 लाख मामलों के माध्यम से 17.16 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है।
मध्य रेल के मुंबई मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अप्रैल-अगस्त 2022 की अवधि के दौरान, टिकट रहित व अनियमित यात्रा और बिना बुक किए सामान के कुल 21.19 लाख मामले पकड़े गए, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 9.94 लाख मामले पकड़े गए थे, जिसमें 114.21% की वृद्धि हुई है। इस तरह की बिना टिकट व अनियमित यात्रा से प्राप्त राजस्व में अप्रैल-अगस्त 2022 की अवधि के दौरान 143.37 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 57.80 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जिसमें में 148.02% की वृद्धि दर्ज हुई है।
कुल 1372 हैंड हेल्ड टर्मिनलों का उपयोग
डिजिटाइजेशन अभियान के तहत, टिकट चेकिंग स्टाफ को टिकटों की जांच के लिए हैंड हेल्ड टर्मिनल प्रदान किए जा रहे हैं और उन्हें इसका उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। मध्य रेल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा अब कुल 1372 हैंड हेल्ड टर्मिनलों का उपयोग किया जा रहा है। इधर, इसी प्रकार पुणे मंडल के पुणे-लोनावला, पुणे-दौंड, पुणे-जेजुरी सेक्शन तथा पुणे स्टेशन पर एक दिवसीय मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। विभिन्न गाड़ियों के सामान्य, स्लीपर तथा एसी डिब्बों में अनियमित व बिना टिकट यात्रा करने वाले 711 लोगों से 4 लाख 91 हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया गया। इस अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा करनेवाले 671 लोगों पर जुर्माना लगाया गया।