दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में पार्टी विधायकों की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से 6 सितंबर की सुबह 11 बजे होने वाली मुलाकात स्थगित हो गई है। विधूड़ी का कहना है कि 6 सितंबर को राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें – तृणमूल विधायक परेश पाल से सीबीआई दफ्तर में पूछताछ शुरू
इस कारण स्थगित की गई मुलाकात
बिधूड़ी का कहना है कि उन्हें राष्ट्रपति से दिल्ली के अंदर फैले भ्रष्टाचार की जानकारी देकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की बर्खास्तगी की मांग करनी थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के व्यस्त कार्यक्रमों को देखते हुए इस मुलाकात को स्थगित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के अंदर ‘आप’ और भाजपा के बीच नई आबकारी पॉलिसी में हुए भ्रष्टाचार को लेकर चल रही सियासी खींचतान के चलते मामला गरमाया हुआ है।