छत्तीसगढ़ः इन कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग की टीमों ने 12 से अधिक कारोबारियों के रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई स्थित घरों पर एक साथ छापा मारा है।

112

आयकर विभाग ने 7 सितंबर सुबह छत्तीसगढ़ में शराब, स्टील और कंस्ट्रक्शन से जुड़े कई कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। इन छापों को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में हुई कथित धांधली से जोड़कर देखा जा रहा है।

आयकर विभाग की टीमों ने 12 से अधिक कारोबारियों के रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई स्थित घरों पर एक साथ छापा मारा है। छापे में रायपुर के 50 से अधिक अफसर शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ये शुरुआत हैं। मैंने पहले ही कहा था छापा पड़ेगा। अभी आईटी आया है। अब पीछे-पीछे ईडी भी आएगा।

ये भी पढ़ें – मंगोलियाई राष्ट्रपति ने भारत को विशेष उपहार में दिया घोड़ा, रक्षा मंत्री ने दिया ये नाम

इनके ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
आयकर विभाग के एक अधिकारी के अनुसार रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर और ठिकाने पर छापे मारे गए हैं। ऐश्वर्या किंगडम में आरके गुप्ता और उरला के लविस्ता में स्टील एंड पावर फैक्टरी कारोबारी रामदास अग्रवाल, उनके पुत्र सुनील व अनिल के यहां छापा मारा है गया। इसके अलावा रायगढ़ में नटवर रतेरिया व सीए अनिल अग्रवाल और खरसिया में कारोबारी मुकेश अग्रवाल के ठिकानों पर दबिश दी गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.