नगर परिषद (एनडीएमसी) ने 7 सितंबर को “राजपथ” का नाम बदलकर “कार्तव्य पथ” करने का प्रस्ताव किया। मीनाक्षी लेखी लोकसभा सांसद और एनडीएमसी सदस्य ने बताया कि एनडीएमसी की विशेष बैठक में यह फैसला लिया गया हे कि विशेष परिषद की बैठक में राजपथ का नाम कार्तव्य पथ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
एनडीएमसी वाइस चेयरमैन सतीश उपाध्याय ने कहा की मंत्रालय से प्रस्ताव प्राप्त हुआ है और उन्होंने कहा कि अब इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का पूरा खंड और क्षेत्र ‘कार्तव्य पथ’ के नाम से जाना जाएगा।
यह भी पढ़ें – शिवसेना किसकी? संविधान बेंच इस तिथि को करेगी सुनवाई
केंद्रीय विदेश संस्कृति मीनाक्षी लेखी राज्य मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट में कहा कि राजपथ का नाम बदलकर कार्तव्य पथ रखना लोक सेवा की भावना “शासन करने का अधिकार” नहीं बल्कि “सेवा करने का कर्तव्य” है।
Join Our WhatsApp Community