मुंबई। दिशा सालियन के मामले में दिनोंदिन संदेह गहराता जा रहा है। उस रात क्या हुआ था इसे लेकर नित नए दावे किये जा रहे हैं। ताजा खबरों के अनुसार दिशा के साथ उस रात हैवानियत हुई थी। हालांकि यह पुलिस की जांच का विषय है जिसके बाद ही इस पर से पर्दा उठ पाएगा। इसके अलावा जांच की दिशा कैसे भटकी यह भी बड़ा सवाल है।
दिशा सालियन के मामले में ब्वॉयफ्रैंड रोहन राय से पूछताछ की मांग बढ़ती जा रही है। इस बीच कुछ समाचार माध्यमों पर एक तथाकथित चश्मदीद ने दावा किया कि दिशा से उस रात हैवानियत हुई थी। उसने कहा कि पार्टी में उस रात 6 लोग मौजूद थे जिसमें एक बड़े फिल्म स्टार का लड़का भी था इसके अलावा एक मंत्री का गार्ड भी। इस समाचार चैनल ने दावा किया है कि उसके पास इस मामले के कई प्रमाण हैं जो वह सीबीआई को सौंपेगा।
बते दें कि, इसके पहले मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे ने इस मुद्दे को उठाया था। कणकवली से विधायक नितेश राणे ने टीवी इंटरव्यू में कहा था कि दिशा के मंगेतक रोहन रॉय से पूछताछ करनी होगी क्योंकि वो इस केस में सबकुछ जानता है। नितेश राणे ने बताया था कि दिशा की मौत के कारणों के बारे में रोहन राय को सब पता है, मगर वह डर के कारण भागा-भागा फिर रहा है।
दिशा सालियन के दोस्त का खुलासा
दिशा सालियन के एक दोस्त ने उनकी सुसाइड वाली बात से इनकार करते हुए दिशा की मौत के बारे में खुलकर बात की है। अमित तुली (दिशा के दोस्त) ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उसने दिशा से मई में बात की थी तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि वह सुसाइड करने वाली हो। अमित ने दिशा को काम के सिलसिले में फोन किया था। अमित ने आगे कहा कि वह काफी खुश थी और हो ही नहीं सकता कि वह सुसाइड कर ले। दिशा एकदम ठीक थी। अमित ने दिशा के फोन की जांच की मांग करते हुए कहा कि दिशा के फोन को खंगालने से सारे राज बाहर आ जाएंगे। मुंबई में ऐसी कोई पार्टी नहीं होती है जहां सेल्फी ना ली जाए। अमित ने आगे बताया कि दिशा ने कोई भी नोट नहीं छोड़ा और उस पर कोई पैसों का दवाब भी नहीं था