मध्य रेल गणपति विसर्जन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए दिनांक 10.9.2022 (9/10.2022 की मध्यरात्रि) को सीएसएमटी-कल्याण और सीएसएमटी-पनवेल स्टेशनों के बीच 10 उपनगरीय विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये उपनगरीय विशेष ट्रेनें सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। मध्य रेल मुंबई मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
मेन लाइन अप विशेष ट्रेनें : सीएसएमटी विशेष ट्रेन कल्याण से 00.05 बजे प्रस्थान करेगी और 01.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। इसी प्रकार सीएसएमटी विशेष ट्रेन ठाणे से 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और 02.00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। वहीं सीएसएमटी विशेष ट्रेन ठाणे से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और 03.00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
मेन लाइन डाउन विशेष ट्रेनें : कल्याण विशेष ट्रेन सीएसएमटी से 1.40 बजे प्रस्थान करेगी और 03.10 बजे कल्याण पहुंचेगी। इसी प्रकार ठाणे विशेष ट्रेन सीएसएमटी से 02.30 बजे प्रस्थान करेगी और 03.30 बजे ठाणे पहुंचेगी। वहीं कल्याण विशेष ट्रेन सीएसएमटी से 3.25 बजे प्रस्थान करेगी और 4.55 बजे कल्याण पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें – लव जिहादः नवनीत राणा ने लापता हिंदू लड़की को लेकर अमरावती पुलिस को दिया ये अल्टीमेटम
हार्बर लाइन अप विशेष ट्रेनें : सीएसएमटी विशेष ट्रेन पनवेल से 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और 02.20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। इसी तरह सीएसएमटी विशेष ट्रेन पनवेल से 01.45 बजे प्रस्थान करेगी और 03.05 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
हार्बर लाइन डाउन विशेष : पनवेल विशेष ट्रेन सीएसएमटी से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी और 02.50 बजे पनवेल पहुंचेगी। इसी प्रकार पनवेल विशेष ट्रेन सीएसएमटी से 02.45 बजे प्रस्थान करेगी और 04.05 बजे पनवेल पहुंचेगी।
Join Our WhatsApp Community