पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 22969/22970 ओखा-वाराणसी-ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के ऑर्जिनेटिंग/टर्मिनेटिंग स्टेशन में बदलाव किया जा रहा है। अब यह ट्रेन वाराणसी (BSB) के स्थान पर बनारस (BSBS) स्टेशन तक जाएगी तथा बनारस स्टेशन से ही चलेगी तथा दोनों दिशाओं में ओखा-बनारस-ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के नाम से चलेगी।
यह भी पढ़ें – शिवसेना किसकी? संविधान बेंच इस तिथि को करेगी सुनवाई
अहमदाबाद के मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार 08 सितम्बर, 2022 से ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22969 ओखा-वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीसरे दिन 02.00 बजे बनारस पहुंचेगी तथा यह ट्रेन ओखा-बनारस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के नाम से चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22970 वाराणसी-ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 10 सितम्बर, 2022 से वाराणसी के स्थान पर बनारस स्टेशन से 21.45 बजे चलेगी तथा यह ट्रेन बनारस-ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के नाम से चलेगी। यह परिवर्तन स्थाई रूप से किया गया है। इस ट्रेन के बीच के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान समय, ठहराव या अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Join Our WhatsApp Community