महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में बुधवार सुबह से आयकर विभाग की टीम शिवसेना नेता और चार अन्य लोगों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग ने इस कार्रवाई का ब्योरा अभी नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की एक टीम आज सुबह चार बजे से शिवसेना नेता पप्पू व्यास एवं उनके चचेरे भाई सतीश व्यास के ज्योतिनगर स्थित व्यास विला बंगले में दाखिल हुई थी। इसके साथ ही आयकर की चार अन्य टीमें औरंगाबाद जिले में अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। यह छापेमारी अनाज की कालाबाजारी और रियल एस्टेट कारोबार में हुए हेरफेर के सिलसिले में की जा रही है।
यह भी पढ़ें – एयर इंडिया के लिए 4 अरब डॉलर जुटाएगी टाटा संस कंपनी, यह है योजना
यह कार्रवाई बेहद गोपनीय बताई जा रही है। इस वजह से इसकी भनक शहर में नहीं लग सकी है, लेकिन आयकर विभाग की इस कार्रवाई से शिवसेना से जुड़े कारोबारियों में हडक़ंप मचा हुआ है।
Join Our WhatsApp Community