कटिहार में पीएफआई के दो ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी

फुलवारी शरीफ मामला को लेकर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है।

133

कटिहार जिला के बरारी थाना अंतर्गत कठौतिया गांव में पीएफआई के सीनियर सदस्य अब्दुल रहमान नदवी एवं हसनगंज थाना क्षेत्र के बंसी बाड़ी गांव में पीएफआई के सक्रिय नेता महबूब आलम नदवी के घर में एनआईए पटना की टीम सुबह आठ बजे से छापेमारी कर रही है। पीएफआई के दोनों सदस्य घर से फरार है। एनआईए की टीम का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।

ये भी पढ़ें – लव जिहादः अमरावती से गायब लड़की इस शहर में मिली

एनआईए की टीम कर रही छापेमारी
बताया जा रहा है कि पीएफआई के वर्तमान लीडर अब्दुल रहमान नदवी ऑल इंडिया इमाम काउंसिल जो पीएफआई का काउंसिल है उसके भी लीडर है। फुलवारी शरीफ मामला को लेकर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। छापेमारी के क्रम में अभी तक किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद होने की सूचना नहीं है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.