पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र शलभ माथुर के निर्देश पर फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर कर उसे इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करने के मामले में दो महिला सिपाहियों को गुरुवार को मुरादाबाद एसएसपी और अमरोहा एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
यह है मामला
इंस्टाग्राम पर रील बनाना मुरादाबाद और अमरोहा की दो महिला सिपाहियों को महंगा पड़ गया। डीआईजी के निर्देश पर दोनों जिलों के एसएसपी ने महिला पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मुरादाबाद जिले में महिला सिपाही रजनी एंटी रोमियो टीम में तैनात है। आरोप था कि महिला सिपाही आए दिन फिल्मी गानों पर वीडियो तैयार कर उसे इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर करती थी। 7 सितंबर को रजनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। राष्ट्रीय चैनलों पर भी वीडियो खूब चलाया गया। डीआईजी शलभ माथुर ने इस मामले को संज्ञान में लिया।
वीडियो की जांच करने के निर्देश
डीआईजी शलभ माथुर के निर्देश पर एसएसपी हेमंत कुटियाल ने सीओ सिविल लाइंस डा. अनूप कुमार सिंह को वीडियो की जांच करने के निर्देश दिए। सीओ से इस मामले में अपनी गोपनीय रिपोर्ट एसएसपी को दी। एसएसपी ने महिला सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीआईजी शलभ माथुर के अनुसार इसी प्रकार अमरोहा जिले की महिला सिपाही वर्षा राठी भी इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर प्रदर्शन कर रही थी। उसको भी पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने निलंबित कर दिया है। अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षक इस मामले की जांच कर रहे हैं।