जगदलपुर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में 9 सितंबर को अधिवक्ताओं की आपात बैठक हुई। बैठक में धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाले अधिवक्ताओं के विरूद्ध बार काउंसिल में शिकायत करने के लिए सहमति के साथ ही जिले के सभी नोटरियों से धर्मांतरण संबंधी शपथ पत्र सत्यापित नहीं करने का आग्रह किया गया है। वहीं स्टांप वेंडर्स को भी इस संबध में बड़े पैमाने पर स्टांप खरीदने की सूचना तत्काल अधिवक्ताओं को दिये जाने का आग्रह किया गया है।
अधिवक्ता आनंद मोहन मिश्रा, एल. ईश्वर राव, दीपक त्रिवेदी, अरूण दास, पवन राजपूत ने कहा कि, न्यायालय में सिर्फ वकालत का पेशा ही अधिवक्ता करें और इससे अलग धर्मांतरण में किसी भी अधिवक्ता की संलिप्तता मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – माउंट अली रत्नी टिब्बा पर ट्रैकिंग पर गए बंगाल के चार पर्यटक लापता, रेस्क्यू टीम रवाना
ये रहे उपस्थित
अधिवक्ताओं की आपात बैठक में बीके मिश्रा, सपन देवांगन, कैलाश राठी, मीना देव, आनंद विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, दिनेश पाणिग्रही, प्रीति वानखेड़े, मलय झा, एसएन राय, दीपक राय, विनोद जैन, बीके मिश्रा, सुरेन्द्रमणि तिवारी, नवीन ठाकुर, अभय तिवारी, वरूणा मिश्रा, अशोक कोमरा, विजय दास, अजय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।