आईबी अलर्ट के बाद बोधगया के होटल से पुलिस की स्पेशल टीम ने एक तिब्बतियन नागरिक को हिरासत में लिया है।
पुलिस की इस कारवाई के बाद बोधगया में हड़कंप मच गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने बीती रात होटल से हिरासत में लिया गया।
फिलहाल आईबी और स्थानीय पुलिस होटल के कमरे में ही तिब्बतीयन को हिरासत में रखा है। पुलिस हिरासत में लिए गए तिब्बती नागरिक से पूछताछ कर रही है। उसका, बीजा, पासपोर्ट और अन्य कागजातों को पुलिस खंगाल रही है।
स्थानीय पुलिस इस मामले में फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बता रही है, लेकिन सूत्रों के अनुसार उससे पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद पुलिस इसकी जानकारी दे सकती है।
ये भी पढ़ें – जानिये, ब्रिटेन के नए सम्राट चार्ल्स तृतीय हैं कौन?
हिरासत लेकर पूछताछ जारी
हालांकि पुलिस के सूत्रों से जानकारी मिली है कि हिरासत में रखा गया 35 वर्षीय डोरटेस दोरजे है जो तिब्बत के मरखम इलाके का रहने वाला है। इसका पासपोर्ट खंगालने के बाद पता चला है कि वह बुधवार को बोधगया पहुंचा है।हरियाणा के गुड़गांव में एक बड़ी कार्पोरेट कंपनी से घोखाधड़ी मामले में तिब्बतियन नागरिक को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियां मामले को देख रही
चर्चा यह भी है कि वह मूलतः चीनी नागरिक है और तिब्बतियन नागरिक का पासपोर्ट बनाकर यहां आया है। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं कि जा सकी है। वह बोधगया के माया हेरिटेज होटल के कमरा संख्या 302 में 8 सितंबर की रात आकर ठहरा है। आरोपी के साथ एक महिला भी है। उससे भी पुलिस पूछताछ कर रही है। आईबी के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस मामले पर नजर रख रही है और एलर्ट मोड़ में है। 10 सितंबर की सुबह से ही सुरक्षा एजेंसियों का आना जाना लगा हुआ है। आईबी के अलावे अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को देख रही है। स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ बताने से कर रहे इंकार रहा है।