बंगालः ईडी की छापेमारी में व्यापारी निसार के घर से मिले करोड़ो रुपये, गिनती के लिए बैंक कर्मी बुलाए गए

135

 पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक कारोबारी के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये की बरामदगी हुई है। इसे गिनने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के अधिकारियों को काउंटिंग मशीन लेकर बुलाया गया है।

गार्डनरिच के शाही अस्तबल गली में ट्रांसपोर्ट कारोबारी निसार खान के घर तलाशी अभियान के दौरान अधिकारियों ने बड़े स्तर पर 500 और दो हजार रुपये के नोट बरामद किए गए हैं। नोट को जब्त कर लिया गया है। सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती कर दी गई है।

यह भी पढ़ें – लव जिहाद धर्मांतरण के विरुद्ध राजस्थान में युवा शक्ति का जयकारा, सड़कों पर उतरेंगे पचास हजार हिंदू

उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह 8:00 बजे के करीब ईडी की टीम कोलकाता में चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करने पहुंचे। पहली टीम पार्क स्ट्रीट के पास मैकल्वायड स्ट्रीट और दूसरी टीम न्यू टाउन पहुंची है। तीसरी टीम गार्डनरीच के शाही अस्तबल में पहुंची और चौथी टीम खिदिरपुर गई। इसमें से निसार खान के घर से करोड़ों रुपये बरामद हो चुके हैं। निसार खान फिलहाल घर ही पर हैं। ईडी के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। कहां से पैसे आए और किस लिए रखे गए थे, इस बारे में पूछताछ जारी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.