दलीप ट्रॉफी: अजिंक्य रहाणे ने नाबाद दोहरे शतक के साथ की वापसी

143

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने नाबाद दोहरे शतक के साथ वापसी की है। रहाणे, जो कि आईपीएल 2022 के बाद से ही चोटिल होने के कारण मैदान से दूर थे, ने शुक्रवार को वेस्ट जोन के लिए खेलते हुए नॉर्थ ईस्ट के खिलाफ दलीप ट्रॉफी मैच में 207 रनों की शानदार नाबाद दोहरी शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत वेस्ट जोन ने 2 विकेट पर 590 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। रहाणे के अलावा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 113 और यशस्वी जायसवाल 228 ने भी बेहतरीन पारियां खेलीं।

रहाणे तब बल्लेबाजी करने आए जब वेस्ट की टीम का स्कोर 1 विकेट पर 206 रन था। इसके बाद रहाणे-यशस्वी ने दूसरे विकेट के लिए 333 रन जोड़े। दोनों खिलाड़ियों ने लेग स्पिनर अंकुर मलिक पर निशाना साधा। अंकुर की गेंदबाजी पर यशस्वी ने 57 रन बनाए, जबकि रहाणे ने 68 रन बनाए।

यह भी पढ़ें – #ZeroTolerance उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, चार हजार करोड़ की संपत्ति जब्त

रहाणे ने दूसरे सत्र में 135 गेंदों में 100 रन बनाए, जबकि यशस्वी ने भी 321 गेंदों पर अपना पहला दोहरा शतक पूरा। वह जोनाथन की गेंद पर बिश्वरजीत के हाथों कैच आउट हुए। रहाणे 207 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ राहुल त्रिपाठी भी 25 रन बनाकर नाबाद लौटे।

जवाब में समाचार लिखे जाने तक नॉर्थ ईस्ट की टीम केवल 86 रनों पर 6 विकेट खोकर संघर्ष कर रही है। नॉर्थ ईस्ट के लिए विकेट कीपर आशीष थापा ने सर्वाधिक 43 रन बनाए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.