पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 12 सितंबर को देश के कई हिस्सों में छापा मारा है। यह कार्रवाई मूसेवाले की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों के संबंध में की जा रही है। एनआईए दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के विभिन्न स्थानों पर तलाशी ले रही है।
मूसेवाला हत्याकांड में चंडीगढ़ पुलिस ने 11 सितंबर को अंतिम आरोपित शूटर दीपक मुंडी को उसके दो सहयोगियों कपिल पंडित और राजिंदर उर्फ जोकर के साथ पश्चिम बंगाल में भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया था। मूसेवाला की हत्या के आरोप में अब तक पंजाब पुलिस 23 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
ये भी पढ़ें – अनुराग ठाकुर ने साधा कांग्रेस पर निशाना, भारत जोड़ो यात्रा पर कही ये बात
गैंगस्टर्स के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े होने की बात भी सामने आई। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी इन्हीं लोगों की संलिप्तता पाई गई। जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि मूसेवाला की हत्या करने वाले गैंगस्टर्स का आतंकियों से कनेक्शन था और इसलिए पुलिस अलग-अलग अपराधों को अंजाम दे रहे थे। कुछ आरोपियों ने तो आतंकियों के साथ नेक्सस की बात भी कबूल की है। ऐसे ही गैंगस्टरों के ‘टेरर कनेक्शन’ का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कमर कस ली है।
NIA तमाम गैंगस्टरों पर बड़ी कार्रवाई कर रही है। एजेंसी ने 12 सितंबर को क्राइम सिंडिकेट पर घुटने टेकने के लिए कम से कम 60 स्थानों पर छापेमारी की। इन 60 स्थानों में दिल्ली, NCR, पंजाब और हरियाणा के इलाके शामिल हैं। जांच एजेंसी ने देश में कई जगहों पर इन कुख्यात गैंगस्टरों के खिलाफ छापेमारी की है। जबकि कई कुख्यात बदमाशों के ठिकाने इसके लक्ष्य पर हैं। एजेंसी ने अब तक गैंगस्टरों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
Join Our WhatsApp Community