पूर्वोत्तर रेलवे ने वाराणसी मंडल के गाजीपुर-सहबाज कुली-युसूफपुर स्टेशनों के बीच 12 सितंबर से नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू कर दिया है। इसके चलते 05446 वाराणसी-छपरा अनारक्षित एक्सप्रेस 12 से 15 सितम्बर तक निरस्त कर दी गई है, जबकि लखनऊ होकर चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के रूट (मार्ग) बदल दिए गए हैं। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, गाजीपुर-सहबाज कुली-युसूफपुर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य की वजह से अब नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू हो गया है। इसके चलते अप-डाउन में चलने वाली छपरा-वाराणसी-छपरा अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (05445/ 05446) 12 से 15 सितम्बर तक, बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (05169/05170) 12, 13 एवं 15 सितम्बर को निरस्त रहेंगी। गाजीपुर सिटी से 12 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस बलिया से चलाई जायेगी। यह ट्रेन गाजीपुर सिटी-बलिया के मध्य निरस्त रहेगी।
ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के कोरबा में सड़क हादसा, सात लोगों की मौत
गाजीपुर सिटी से 12 एवं 14 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 22419 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस औड़िहार से चलाई जायेगी। यह ट्रेन गाजीपुर सिटी-औड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी। गाजीपुर सिटी से 13 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 22433 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस औड़िहार से चलाई जायेगी। यह ट्रेन गाजीपुर सिटी-औड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी। गाजीपुर सिटी से 15 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 05437 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन औड़िहार से चलाई जायेगी। यह ट्रेन गाजीपुर सिटी-औड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी।
इसी तरह से लखनऊ होकर 13 सितम्बर को चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी। नई दिल्ली से 12 एवं 13 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13 एवं 14 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 110
Join Our WhatsApp Community