पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने अनुच्छेद 370 को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की बहाली के बारे में लोगों को गुमराह नहीं करेंगे। क्योंकि, केवल संसद में दो-तिहाई बहुमत वाली सरकार ही 370 को बहाल कर सकती है। वे बारामूला में आयोजित एक रैली में बोल रहे थे।
बता दें कि आजाद नई पार्टी बनाने की तैयारी कर रहे हैं। पिछले महीने कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद कश्मीर घाटी में आजाद की यह पहली रैली थी। उन्होंने कहा कि न तो मैं और न ही कांग्रेस पार्टी और न ही तीन क्षेत्रीय दल आपको अनुच्छेद 370 वापस दे सकते हैं। तृणमूल अध्यक्ष ममत बनर्जी या द्रुमक या राकांपा के शरद पवार 370 वापस नहीं कर सकते।
कांग्रेस को लोकसभा में अधिक सीटें नहीं मिलेंगी
आजाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले 10 साल में 85 से ज्यादा लोकसभा सीटें नहीं जीत पाईं। मुझे नहीं लगता कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिलेंगी। आजाद ने यह भी कहा कि राज्यसभा में भी उनकी ताकत कम हो रही है।