अखिल भारत हिन्दू महासभा ने 12 सितंबर को श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष की अर्जी खारिज कर आगे सुनवाई जारी रखे जाने के निर्णय का स्वागत किया है।
पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने जिला न्यायालय के निर्णय को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने भरोसा जताया कि आगे की सुनवाई के बाद न्यायालय के रास्ते से राम मन्दिर की तरह न सिर्फ काशी विश्वनाथ मन्दिर भी पूरी तरह मुक्त होगा। बल्कि जिला न्यायालय के इस निर्णय से देश में मुगलकाल के दौरान आतताईयों द्वारा अतिक्रमित किये गये हिन्दू धार्मिक स्थलों को मुक्त कराने की लड़ाई आसान होगी।
ये भी पढ़ें – मुंबईः लड़कियों के सरकारी छात्रावास से 6 नाबालिग लड़कियां फरार
न्यायालय में सुनवाई से बचने की कोशिश
मालूम हो कि, तत्कालीन कांग्रेस शासित सरकार के दौरान लाये गये वर्शिप एक्ट का आधार बनाकर न्यायालय में सुनवाई से बचने की कोशिश करता रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय भी वर्शिप ऐक्ट की समीक्षा करने जा रहा है।
जिला न्यायालय का निर्णय
वाराणसी के जिला न्यायालय के निर्णय को लेकर हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि हिन्दू महासभा लक्ष्मण टीला सहित देश के अन्य अतिक्रमित हिन्दू धार्मिक स्थलों को मुक्त कराने के लिये न्यायालय में जायेगी।