उमेश कोल्हे हत्याकांडः एनआईए ने ‘इस’ आरोपी पर रखा दो लाख का इनाम

अमरावती में दवा व्यापारी उमेश कोल्हे की 22 जून 2022 को हत्या कर दी गई थी।  कोल्हे दवा दुकान से घर लौट रहे थे।

165

महाराष्ट्र के अमरावती में नुपूर शर्मा के समर्थन करने पर उमेश कोल्हे की हत्या के आरोपी शमीम अहमद को पकड़ने में एनआईए को काफी पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। करीब ढाई महीने बाद भी शमीम को पकड़ा नहीं जा सका है। अब एनआईए ने उसके बारे में जानकारी देने वाले को 2 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

अमरावती में दवा व्यापारी उमेश कोल्हे की 22 जून 2022 को हत्या कर दी गई थी।  कोल्हे दवा दुकान से घर लौट रहे थे। रास्ते में गला रेतकर उनकी हत्या कर दी गई थी।

आठवां आरोपी अभी भी फरार
फिलहाल इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन आठवां आरोपी शमीम अहमद अभी भी फरार है। हालांकि पुलिस उसकी तलाश युद्ध स्तर पर कर रही है, लेकिन वह चकमा देकर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

ये सात आरोपी गिरफ्तार
जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें मुदस्सर, शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान, आतिब रशीद और डॉ. यूसुफ खान बहादुर खान के साथ ही इरफान शेख रहीम शामिल हैं। इन मुस्लिमों ने उमेश कोल्हे की इसलिए हत्या कर दी थी, क्योंकि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित रूप से बयान देने वाली नुपूर शर्मा का समर्थन किया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.