रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर सुविधा मिले इसके लिए कटिहार रेलमंडल हमेशा से तत्पर रहा है। इसी संदर्भ में यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने की दिशा में रेल प्रशासन द्वारा अलग अलग ट्रेनों में अतिरिक्त कोच को जोड़ा जा रहा है।
कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सुभेन्दु कुमार चौधरी ने 13 सितंबर को बताया की ट्रेन संख्या 07545/46 कटिहार जोगबनी सवारी गाड़ी में दो अतिरिक्त कोच जोड़ा गया है, इसके अलावा अन्य लंबी दूरी के ट्रेन जैसे आम्रपाली एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में साधारण बोगी, एसी और स्लीपर कोच की अतिरिक्त बोगी जोड़ी गई है जो नियमित रूप से आगे भी जुड़ी रहेगी।
लंबी वेटिंग से मुक्ति
डीआरएम ने बताया कि अब यात्रियों को लंबी वेटिंग की कतार से मुक्ति मिलेगी। यात्रियों ने रेल प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डीआरएम चौधरी के साथ सीनियर डीसीएम जी प्रशांत कुमार, सीनियर डीएमई अमर कुमार झा, डीसीएम अमिताभ मिश्रा सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे।