महाराष्ट्र की अमरावती महानगरपालिका आयुक्त प्रवीण अष्टिकर पर स्याही फेंकने के मामले में जांच जोर पकड़ रही है। इस मामले की जांच अब सीआईडी को सौंप दी गई है। स्याही फेंकने के मामले में विधायक रवि राणा समेत 11- 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब रवि राणा के जमानत पर छूटने के बाद मामले की जांच में तेजी आई है।
राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के आदेश के बाद अब पूरा मामला सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया है। कुछ महीने पहले मनपा आयुक्त प्रवीण अष्टिकर पर स्याही फेंकी गई थी। इस मामले में रवि राणा को भी आरोपी बताया गया था। इस बीच, इस मामले में शामिल रवि राणा की जांच सीआईडी को सौंप दी गई है।
रवि राणा का आरोप
रवि राणा ने कहा था कि वे अमरावती की मौजूदा पुलिस कमिश्नर आरती सिंह के खिलाफ सीआईडी को सबूत देंगे। रवि राणा ने कहा कि मेरे पास सारे सबूत हैं। जिन लोगों ने मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए फोन किया और जिनके दबाव में महा विकास आघाड़ी सरकार के दौरान मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस अवसर पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मेरे पास है। उन्होंने कहा कि समय आने पर मैं सारे सबूत सीआईडी को दूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वे अमरावती में एक रिकवरी टीम नियुक्त करेंगे और उद्धव ठाकरे को जिस तरह से पैसा मुहैया कराया जा रहा था, उसका पर्दाफाश करेंगे।