Palghar Sandhu Massacre Returns: सांगली में लोगों ने चार साधुओं को बेरहमी से पीटा

सांगली में बच्चों का अपहरण करने वाले चोरों का गिरोह समझकर, चार साधुओं को बेरहमी से पीटा गया।

118

महाराष्ट्र के सांगली में पालघर में हुए साधु हत्याकांड की वापसी हुई है। उसी तरह की दिल दहला देने वाली घटना यहां घटने के बाद क्षेत्र में तनाव है। पालघर जैसा ही यहां भी बच्चा चोर समझकर चार साधुओं की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। यह घटना सांगली के जाट तालुका के लवंगा गांव में घटी है।

सांगली में बच्चों का अपहरण करने वाले चोरों का गिरोह समझकर, चार साधुओं को बेरहमी से पीटा गया। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना सामने आई। हालांकि अच्छी बात यह रही कि पालघर जैसा यहां किसी साधु की मौत नहीं हुई। सभी पीड़ित साधु उत्तर प्रदेश के थे।

पुलिस ने दी सफाई
साधुओं की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सफाई दी है। सांगली पुलिस के अनुसार, ये चारों साधु उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और देवदर्शन के लिए कर्नाटक जा रहे थे। यहां के स्थानीय लोग उनकी भाषा नहीं समझ पाए। जिससे लोगों को उन पर शक हुआ। ग्रामीणों ने बच्चा अपहरणकर्ताओं का गिरोह मानकर चारों साधुओं की पिटाई कर दी।

बच्चा चोरों का गिरोह होने के शक में पीटा
जाट तालुका के लवंगा में साधुओं की पिटाई की जानकारी मिलने के बाद उम्डी पुलिस की ओर से तत्काल कार्रवाई कर साधुओं को नागरिकों के चंगुल से छुड़ाया गया। महाराष्ट्र और कर्नाटक की सीमा पर स्थित जाट तालुका के लवंगा में यह निंदनीय घटना हुई है, जहां चार साधुओं को एक कार से खींचकर बेल्ट और डंडे से पीटा गया। उस समय चारों साधु गिड़-गिड़ा रहे थे और कह रहे थे कि हम साधु हैं। लेकिन गुस्साई भीड़ ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें पीटना जारी रखा। घटना 13 सितंबर की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.