पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में 03 अक्टूबर से,12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस में 08 अक्टूबर से और 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस में 06 अक्टूबर से स्लीपर कोच के स्थान पर थर्ड एसी कोच लगाएगा। इससे यात्रियों को गर्मी से राहत मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में 03 अक्टूबर से गोरखपुर स्टेशन से,12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस में 08 अक्टूबर से जम्मूतवी स्टेशन से,15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में 06 अक्टूबर से भागलपुर स्टेशन से,12598 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस में 04 अक्टूबर से जम्मूतवी स्टेशन से,15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस में 06 अक्टूबर से गोरखपुर स्टेशन से,15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस में 09 अक्टूबर से ओखा स्टेशन से स्लीपर के 02 कोच के स्थान पर थर्ड एसी के दो-दो कोच लगाए जाएंगे।
इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 03 अक्टूबर से गोरखपुर स्टेशन से,15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 04 अक्टूबर से पनवेल स्टेशन से,15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 05 अक्टूबर से गोरखपुर स्टेशन से,15068 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 07 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से,15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस में 07 अक्टूबर से मुजफ्फरपुर स्टेशन से और 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में 08 अक्टूबर से देहरादून स्टेशन से स्लीपर कोच के स्थान पर एक-एक थर्ड एसी कोच लगाए जाएंगे।
Join Our WhatsApp Community