हिन्दुओं पर अत्याचार का ऐसे विरोध करेंगे यति नरसिंहानंद गिरी महाराज

14 सितंबर को जारी बयान में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने कहा कि आज चरमपंथियों द्वारा जितना अत्याचार हिन्दुओं पर किया जा रहा है, वह अवर्णनीय है।

131

अपने शिष्यों अनिल यादव,डॉ अरविंद अकेला,योगी सरोजनाथ आदि को लगातार सर तन से जुदा करने की चरमपंथियों की धमकी के विरोध में शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज राष्ट्रपिता गांधी की समाधि पर 20 सितम्बर को अकेले एक दिवसीय उपवास रखेंगे।

महाराज ने गांधीजी पर साधा निशाना
14 सितंबर को जारी बयान में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने कहा कि आज चरमपंथियों द्वारा जितना अत्याचार हिन्दुओं पर किया जा रहा है, वह अवर्णनीय है। बहुत ही सुनियोजित तरीके से हर दिन ये लोग किसी ना किसी हिन्दू की हत्या करते हैं और प्रतिवर्ष लाखों हिन्दू बेटियों को बर्बाद कर देते हैं। इनको प्रोत्साहित करने वाले लोगों के खिलाफ कोई करवाई नहीं होती, जबकि हिन्दू यदि अपने लोगों को आत्मरक्षा के लिये कहता है तो उसे जेल में ठूस दिया जाता है। उनका कहना है कि गांधी को ही हिन्दू के विनाश का जिम्मेदार समझते हुए वो गांधी की प्रतिमा पर एक दिन का उपवास रख कर गांधी के अनुयायियों का ध्यान कत्ल होते हिन्दुओं की ओर दिलाने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें – मुंबईः जवेरी बाजार में ईडी की छापेमारी, 330 किलो चांदी के साथ 92 किलो सोना जब्त

अकेले जाने का बताया कारण
अकेले जाने का कारण बताते हुए महाराज ने कहा कि उन्हें डर है कि चरमपंथियों को खुश करने के लिए पुलिस के अधिकारी उन पर और उनके साथियों पर झूठा मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेज सकते हैं। जहां पर उनकी हत्या बहुत आसानी से की जा सकती है।पुलिस कोई झूठा केस ना बनाये,इसके लिये ही वो बिल्कुल अकेले जाकर उपवास करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.