एससीओ में इन सदस्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे प्रधानमंत्री! जानिये, पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन की गतिविधियों के अलावा उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति और 'कुछ अन्य नेताओं' के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

116

विदेश मंत्रालय ने 16 सितंबर को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की गतिविधियों के अलावा अन्य सदस्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए मोदी की उज्बेकिस्तान यात्रा पर एक विशेष ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन की गतिविधियों के अलावा उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति और ‘कुछ अन्य नेताओं’ के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

पत्रकारों द्वारा अन्य नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय बैठकों के संबंध में पूछे जाने पर विदेश सचिव ने कहा कि जब प्रधानमंत्री की इन द्विपक्षीय बैठकों का कार्यक्रम सामने आएगा, तो हम आपको इससे अवगत कराते रहेंगे।

ये भी पढ़ें – रामलला का दर्शन करने अयोध्या जाएंगे मुख्यमंत्री शिंदे, महाराष्ट्र के बाहर पार्टी के विस्तार पर कही ये बता

इस तरह है कार्यक्रम
-शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर 15 सितंबर की शाम समरकंद की 24 घंटे की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री का 16 सितंबर की सुबह शिखर सम्मेलन में भाग लेने का कार्यक्रम है।

-दविदेश सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22वीं बैठक में भाग लेंगे। वे 2017 में इसके पूर्ण सदस्य बनने के बाद से हर साल एससीओ में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।” क्वात्रा ने कहा कि 2020 और 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल फॉर्मेट में हिस्सा लिया।

-उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद हैं कि एससीओ शिखर सम्मेलन में सामयिक, क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के सुधार व विस्तार, क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति के साथ ही क्षेत्र में हमारे सहयोग को शामिल किया जाएगा, जिसमें संपर्क को मजबूत करना व क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देना शामिल है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.