दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले मामले में ईडी को दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन से कल जेल में पूछताछ की अनुमति दे दी है। स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने ईडी को सत्येन्द्र जैन से जेल पूछताछ की इजाजत दी।
सत्येंद्र जैन मनी लांड्रिंग के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी ने चार्जशीट में सत्येंद्र जैन समेत छह लोगों और चार कंपनियों को आरोपित बनाया है। इनमें सत्येंद्र जैन के अलावा उनकी पत्नी पूनम जैन, सत्येंद्र जैन के करीबी वैभव जैन, अंकुश जैन, सुनील कुमार जैन, अजित कुमार जैन के अलावा अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड और जेजे आइडियल कंपनियों के नाम हैं।
ये भी पढ़ें – कनाडाः मंदिर में खालिस्तानी अटैक, तोड़फोड़ के बाद दीवारों पर लिखे ऐसे नारे
मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार
मनी लांड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन, वैभव जैन और अंकुश जैन न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था। वैभव जैन और अंकुश जैन को 1 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।