मुंबई की प्रसिद्ध कंपनियों के दूध में अशुद्ध पानी मिलाकर आम मुंबईकरों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले गिरोह का पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने धारावी में मलिन बस्तियों में छापेमारी कर करीब एक हजार लीटर मिलावटी दूध का स्टॉक जब्त किया है। पता चला है कि ये जालसाज पानी में मिलाकर दूध को दोगुना करके बेच रहे थे।
इस आधार पर की गई कार्रवाई
क्राइम कंट्रोल टीम को सूचना मिली थी कि धारावी के शाहूंगर, गोपाल नगर झुग्गी बस्ती के कई घरों में नामी कंपनियों के दूध में मिलावट की जा रही है। पुलिस सहआयुक्त प्रवीण पडवल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक नितिन पाटिल ने छह अलग-अलग टीमों का गठन किया। इन छह टीमों ने एक ही समय में सुबह के अंधेरे में इस झुग्गी में छापा मारा। चार से पांच घरों में यह देखा गया कि दूध की थैलियों में पानी में मिलाकर बंद कर दिया जाता था।
ये सामग्री बरामद
पुलिस ने छापेमारी कर गोकुल, अमूल व अन्य कंपनियों के दूध के खाली बोरे, मोमबत्ती, प्लास्टिक के जार व मिलावट सामग्री समेत करीब एक हजार लीटर मिलावटी दूध जब्त किया है। मुंबईवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले इन छह आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, खाद्य सुरक्षा अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।