उपहार में सबसे कम 100 रूपए से लेकर 5 लाख तक उपहार आइटम है। कुल बेस प्राइस के हिसाब से करीब ढाई करोड़ के उपहार को इस बार ऑक्शन के लिए रखा गया है। इनमें भारतीय खिलाड़ियों से मिले उपहार और नेताओं के साथ-साथ विभिन्न जगहों के लोगों से मिले उपहार शामिल है जिनकी नीलामी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के दिन की जाएगी।
इस बार पीएम नरेंद्र मोदी के जिन उपहारों की नीलामी की जा रही है, उनमें मधुबनी पेंटिंग से लेकर हाल ही में चेन्नई शतरंज ओलंपियाड के दौरान प्रस्तुत किए गए शतरंज के सेट भी शामिल है।
पीएम मोदी को हर साल जो गिफ्ट्स मिलते हैं, उनका हर साल ऑक्शन किया जाता है। उससे इकठ्ठा की गई राशि को किसी विशेष कार्य के लिए खर्च किया जाता है।
ये भी पढ़ें – तमिलनाडुः प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर पैदा हुए बच्चों को भाजपा देगी अनूठा उपहार
इस वर्ष 2022 में 1222 उपहार आइटम को ऑक्शन के लिए रखा गया है। इसमें सबसे अच्छा प्राइस तय किया जाता है और उसके बाद उस प्राइस के ऊपर लोग बोली लगाते है।
इसमें पैरालिंपियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले एथलीटों से मिले उपहारो को शामिल किया जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दी गई रानी कमलापति के उपहार को भी नीलामी के लिए रखा गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेंट की गई हनुमानजी की मूर्ति हो या हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला त्रिशूल, सब उपहारों को नमामि गंगे कार्यक्रम के फंड के लिए ऑक्शन किया जाएगा। संस्कृति मंत्रालय ने पिछले साल नीलामी से करीब 16 करोड़ रुपए इकठ्ठा किए थे।
Join Our WhatsApp Community