प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए जा रहे चीतों को बाड़ों में छोड़ेंगे। अफ्रीका से लाए गए ये चीते शनिवार सुबह 7.55 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंच गए। हालांकि फ्लाइट निर्धारित समय से कुछ देरी से ग्वालियर पहुंची। इन चीतों के आगमन के बाद लगभग 74 वर्ष पश्चात कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों की वापसी हो रही है।
नामीबिया से 8 चीतों को लेकर भारत आई स्पेशल फ्लाइट निर्धारित समय से कुछ देरी से सुबह 7.55 बजे ग्वालियर पहुंची। 24 लोगों की टीम के साथ चीते ग्वालियर एयरबेस पर उतरे। जहां स्पेशल विमान से पिंजरों को बाहर निकालकर विशेषज्ञ के दल ने चीतों की जांच की। यह चीते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बाड़ में छोड़े जाएंगे। नामीबिया से कुल 8 चीते लाए गए हैं, जिन्हें कूनो राष्ट्रीय उद्यान में रखा जाएगा।
Join Our WhatsApp Community