राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने आपत्तिजनक वीडियो लीक होने के चलते चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की कुछ छात्राओं द्वारा खुदकुशी की कोशिश किए जाने के मामले का संज्ञान लिया है।
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख इस मुद्दे पर भारी हंगामे के बीच दोषियों के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा है।
आरोपी लड़की गिरफ्तार
रेखा शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी से अभी बात की। संबंधित एसएसपी ने उन्हें बताया कि कोई आत्महत्या नहीं हुई है। आरोपित ने अपना खुद का एमएमएस बनाया और अब उस पर मामला दर्ज है। वह हिरासत में है। वह आगे इसकी जांच कर रही हैं और रिपोर्ट भेजेंगी।
बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन
कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए जाने की अफवाहों को लेकर 18 सितंबर को चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के परिसर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। यह भी आरोप लगाया गया कि कुछ छात्राओं ने खुदकुशी करने का प्रयास किया।