दिल्ली में 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल खुलने जा रहे हैं। सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार स्कूल 18 जनवरी से खुलेंगे। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। हाल ही में सरकार के डिप्टी चीफ और एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर सराकर स्कूल खोलने पर विचार कर रही है।
मनीष सिसोदिया ने इस बारे में ट्विट करते हुए जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं और प्रैक्टिकल को देखते हुए 10वीं व 12वीं क्लास के लिए 18 जनवरी से प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और काउंसलिंग आदि के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी जा रही है। हालांकि उन्होंने इसके लिए अभिभावकों की अनुमति को आवश्यक बताया है।’
दिल्ली में CBSE बोर्ड परीक्षाओं व प्रैक्टिकल के मद्देनज़र 10वीं और 12 वीं क्लास के लिए 18 जनवरी से प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, काउंसिलिंग आदि के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी जा रही है. अभिभावकों की सहमति से ही बच्चों को बुलाया जा सकेगा. बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.
— Manish Sisodia (@msisodia) January 13, 2021
16 मार्च 2020 से बंद हैं स्कूल
दिल्ली में कोरोना महामारी को देखते हुए 16 मार्च 2020 को केजरीवाल सरकार ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया था। राजधानी के सभी स्कूल तब से बंद हैं। हालांकि ऑनलाइन क्लास चल रही है। अब कोरोना की रफ्तार कम होने के कारण फिर से स्कूल खोलने का आदेश जारी किया गया है।
ये भी पढ़ेंः क्या धनंजय मुंडे को बचा लेंगे ‘दादा’?… जानिए
पंजाब-गुजरात में खुल चुके हैं स्कूल
बता दें कि पंजाब और गुजरात में स्कूल खुल चुके हैं। पंजाब सरकार के आदेश पर 7 जनवरी से राज्य के सभी स्कूल खुल चुके हैं। इनमें सरकारी, अर्ध-सरकारी और प्राइवेट स्कूल भी शामिल हैं। स्कूल खुलने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक का है। गुजरात में भी 11 जनवरी से 10वीं और 12वीं क्साल के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुल चुके हैं।
महाराष्ट्र में भी जल्द खुलने की उम्मीद
महाराष्ट्र में अभी तक स्कूल नहीं खुले हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यहां भी जल्द ही स्कूल खोले जाने का आदेश जारी किया जाएगा।