यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने मुंबई-पटना एक्सप्रेस में एक एसी -3 टियर इकोनॉमी कोच लगाने का निर्णय लिया है। मध्य रेल के मुंबई मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह बदलाव गाड़ी संख्या 13202 एलटीटी-पटना एक्सप्रेस में 22.09.2022 से एवं गाड़ी संख्या 13201 पटना-एलटीटी एक्सप्रेस में 20.09.2022 से प्रभावी होगा।
ये भी पढ़ें – कराटे ट्रेनिंग के नाम पर पीएफआई तैयार कर रहा था आतंकी, एनआईए ने ऐसे किया पर्दाफाश
गाड़ी संख्या 13202/13201 में एक फर्स्ट एसी, दो एसी -2 टीयर, 6 एसी -3 टियर, एक एसी -3 टियर इकोनॉमी, 6 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी की संशोधित संरचना की गई है, जिसमें एक गार्ड की ब्रेक वैन, पेंट्री कार और एक जेनरेटर वैन एक शामिल है। ट्रेन संख्या 13202 में एसी-3 टियर इकोनॉमी कोच के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 20.9.2022 को शुरू होगी।
Join Our WhatsApp Community