बिहार के कई जिलों में आज मौसम ने करवट ली है। 19 सितंबर को बिहार के विभिन्न जिलों 11 बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक जमकर बारिश हुई। राज्य के कई जिलों में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई, जिसकी चपेट में आने से राज्य के अलग-अलग जिलों में 12 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में अररिया में 4, सुपौल, नवादा और जमुई से 2-2, सहरसा और बेगूसराय से 1-1 शामिल हैं।
बिहार के अररिया जिले में आसमानी बिजली से विषहरिया गांव के मो. तबरेज (60), मोजेबुल (25) और अताबुल की 15 साल की पोती की मौत हो गई। सभी लोग जेबीसी नहर किनारे खेत में निकोनी कर रहे थे और बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।रानीगंज थाना क्षेत्र के कुपाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या आठ के डरडिया गांव में आकाशीय बिजली से 70 साल की एक महिला की मौत हो गई।
अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत
बिहार के सुपौल जिले के दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुमयाही वार्ड 11 में खेत में घास काटने दौरान अचानक बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से कुमयाही निवासी गिलर साह की 40 वर्षीय पत्नी राधा देवी और प्रतापपुर वार्ड 3 निवासी मोहम्मद मुस्ताक का 15 वर्षीय बेटा मोहम्मद मेराज की मौत हो गई।
जमुई में एक की मौत
बिहार के जमुई जिले के खैरा और गिद्धौर प्रखंड में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान और एक युवक की मौत हो गई। मृतकों में खैरा प्रखंड के दाबिल गांव निवासी 50 वर्षीय किसान केशो यादव और गिद्धौर प्रखंड के अलखपुरा गांव निवासी सुरेंद्र यादव के 16 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार शामिल है। केशो यादव अपने खेत में काम करने जा रहा था। तभी अचानक बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर केशो यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सिंटू अपने घर के बाहर जा रहा था। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
नवादा में दो की मौत
नवादा में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पहचना काशीचक थाना क्षेत्र के रेवरा गांव निवासी कांग्रेस मांझी की 8 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमार और रजौली के डाटीतिल्हा गांव निवासी इंद्रदेव प्रसाद (45) शामिल हैं। यह हादसा तब हुआ, जब ये खेत में काम कर रहे थे।
सहरसा में दो महिलाओं की मौत
सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के नरियार गांव वार्ड नं चार में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला सहित एक 18 वर्षीय युवती झुलस गईं। जिसमें 18 वर्षीय युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
बेगूसराय में एक की मौत
बेगूसराय में आकाशीय बिजली से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लभरचक के पास एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक व्यक्ति की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 डुमरी के रहने वाले नंदलाल साह के रूप में हुई है।