नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि वे इन आरोपों की जांच करेंगे कि क्या पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को दिल्ली आने वाली फ्लाइट से फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट में नशे में होने की वजह से उतार दिया गया।ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि तथ्यों का सत्यापित करना बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि घटना विदेशी धरती पर हुई थी। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम तथ्यों की पुष्टि करें। जानकारी देना लुफ्थांसा एयरलाइन पर निर्भर है। मुझे भेजे गए अनुरोध के आधार पर, मैं निश्चित रूप से इस पर गौर करूंगा।
उल्लेखनीय है कि शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया था कि लुफ्थांसा विमान सेवा की उड़ान से भगवंत मान को अत्यधिक नशे की अवस्था में होने के कारण उतारा गया था। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी मामले की जांच केंद्र से कराने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें – राणे को राहत नहीं : अधीश बंगले को लेकर दायर याचिका खारिज, इतने का जुर्माना भी लगाया
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी का कहना है कि भगवंत मान पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से उन्होंने दूसरी उड़ान से लौटना बेहतर समझा।
Join Our WhatsApp Community