टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने 21 सितंबर को जम्मू शहर के बाहरी क्षेत्र बठिंडा में छापेमारी की। एसआईए ने प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी से जुड़े बंगले में यह छापा मारा है।
ये भी पढ़ें – मुंबई: महिला सुरक्षा के लिए पुलिस की विशेष मुहिम
गिरफ्तारी एवं बरामदगी की मिली जानकारी
स्थानीय पुलिस के अनुसार 21 सितंबर की सुबह एसआईए की टीम पुलिस बल के साथ बठिंडा पहुंची और एक बंगले की तलाशी शुरू कर दी। बंगले के बाहर पुलिस की सख्त पहरेदारी है। बंगले के अंदर एवं बाहर किसी को भी आवाजाही की अनुमति नहीं दी जा रही है। यह बंगला किसका है इसके बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है। छापेमारी पूरी होने के बाद ही किसी गिरफ्तारी एवं बरामदगी की जानकारी मिल पाएगी। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी।