मध्य प्रदेश में लम्पी वायरस से 26 जिलों में मवेशी प्रभावित, मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 सितंबर को आपात बैठक बुलाई और विभागीय अधिकारियों से बीमारी से संबंधित जानकारी ली।

147

राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में भी लम्पी वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसी के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 सितंबर को आपात बैठक बुलाई और विभागीय अधिकारियों से बीमारी से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि प्रदेश में लंपी वायरस से कितने मवेशी प्रभावित हैं, कितने दम तोड़ चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 26 जिलों में 7686 मवेशी प्रभावित हैं। इनमें से 5432 पशु ठीक भी हो चुके हैं। अब तक 101 मवेशियों की मौत हुई है।

मंत्रालय में हुई बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर भोपाल में स्टेट लेवल का कंट्रोल रूम बनाया गया है। पशु पालक टोल फ्री नंबर 1962 और 0755-2767583 पर जानकारी दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें – 21 सितंबर का इतिहासः क्लिंटन-लिविंस्की के सेक्स स्कैंडल से दुनिया रह गई थी दंग! जानिये, पूरी कहानी

लंपी प्रभावित जिलों की सूची
मुख्यमंत्री ने गोशालाओं के पशुओं को इस वायरस से सुरक्षित रखने और लंपी प्रभावित जिलों की जानकारी ली। बताया गया कि जिन 26 जिलों के मवेशियों की रिपोर्ट लंपी पॉजिटिव मिली है, उनमें रतलाम, नीमच, उज्जैन, मंदसौर, आगर मालवा, शाजापुर, खंडवा, इंदौर, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, अलीराजपुर, खरगौन, बड़वानी, बैतूल, हरदा, राजगढ़, नर्मदापुरम, भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, गुना, अशोकनगर शामिल हैं।

लंपी वायरस से बचाने के लिए मुफ्त टीकाकरण की घोषणा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पशुओं को लंपी वायरस से बचाने के लिए उनके मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने इस बीमारी की रोकथाम के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिए। इस दौरान मैदानी अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.