अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड के भगोड़े इनामी आरोपित शाहिद अहमद को बुधवार को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने सेशन कोर्ट परिसर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पर एनआईए ने दो लाख रुपये के इनाम घोषित किया था। वह आज सेशन कोर्ट में अपने वकील के साथ आत्मसमर्पण करने आया था। एनआईए उसे गुरुवार को सेशन कोर्ट में पेश करेगी।
यह भी पढ़ें – उप्रः मदरसों के बाद अब वक्फ की संपत्तियों की होगी जांच, ये है उद्देश्य
भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करने के बाद केमिस्ट उमेश कोल्हे की 21 जून को अमरावती में हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित इरफान शेख को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एनआईए ने भगोड़ा घोषित शाहिद अहमद की मुखबिरी करने वाले को दो लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी।
Join Our WhatsApp Community