रेलवे प्रशासन ने 10111/10112 सीएसएमटी-मडगांव- सीएसएमटी कोंकण कन्या एक्सप्रेस को 20.01.2023 से 20111/20112 के रूप में चलाने तथा इसकी गति में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
मध्य रेल के मुंबई मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 20111 कोंकण कन्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से दिनांक 20.1.2023 से 23.05 बजे प्रस्थान कर (वर्तमान में) अगले दिन मडगांव जं. 09.46 बजे पहुचेगी। इसी प्रकार 20112 कोंकण कन्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20.1.2023 से मडगांव जंक्शन से 19:00 बजे प्रस्थान कर (वर्तमान में) अगले दिन 05.40 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेंगी।
यह भी पढ़ें – दिल्ली पुलिस की मुंबई में बड़ी कार्रवाई, अब तक की हेरोइन की सबसे बड़ी खेप बरामद
इन ट्रेनों को दादर, ठाणे, पनवेल, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, विलावड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, पेरनेम, थिविम, करमली स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। दिनांक 20.1.2023 से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 20111/20112 के लिए बुकिंग दिनांक 22.09.2022 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी। ट्रेनों के समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
Join Our WhatsApp Community