मुंबई में 22 सितंबर को सुबह मध्य रेलवे के सिगनल सिस्टम में खराबी आ जाने से मध्य रेलवे की सेवा गड़बड़ा गई है। इससे सुबह ही कामकाजी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मध्य रेलवे के प्रवक्ता शिवाजी सुतार के अनुसार आज सुबह दादर स्टेशन पर सिग्नल सिस्टम में अचानक खराबी आ गई। इससे मध्य रेलवे की गाडियां आधे घंटे देरी से चल रही हैं। सिग्नल सिस्टम में खराबी का असर लोकल सेवा पर भी पड़ा है। शिवाजी सुतार के अनुसार मध्य रेलवे की मरम्मत टीम मौके पर तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने का काम कर रही है।
सिग्नल सिस्टम में तकनीकी खराबी
मध्य रेलवे के दादर रेलवे स्टेशन पर सिग्नल सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज रेलवे स्टेशन की ओर आने जाने वाली गाडियां प्रभावित हुई हैं। इससे फास्ट और धीमी गति की गाडियां देरी से चल रही हैं। इसका असर दूर गामी गाड़ियों पर भी हुआ है। आज सुबह ही सिग्नल सिस्टम में आई खराबी की वजह से स्टेशनों पर भारी भीड़ लगी हुई है।