साइबर अपराधियों पर कार्रवाई में ‘क्वाड’ देश साथ, संयुक्त बयान में निश्चय

क्वाड देशों में भारत अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और जापान का समावेश है।

125

साइबर अपराध को रोकने को लेकर क्वाड देशों ने एकजुटता दिखाई है। अब यह देश कार्रवाई में एक-दूसरे की सहायता करेंगे। साइबर अपराध को चुनौती देने के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका एक साथ इसके खिलाफ लड़ेंगे। इन चारों देशो के एक संगठन को क्वाड कहा जाता है।

साझा बयान जारी किया
इस संबंध में इन चारों देशों के विदेश मंत्रियों ने यहां संयुक्त बयान जारी किया है। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों पेनी वोंग, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, जापान के विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा और अमेरिकी विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन की न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के इतर मुलाकात की। इस दौरान ही क्वाड देशों ने साइबर अफराध के खिलाफ कदम उठाने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें – भारतीय ड्रोन के मारक क्षेत्र में पाकिस्तान के कई शहर आए, एएलएस-50 का सफल परीक्षण

साइबर स्पेस सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध
संयुक्त बयान में कहा गया है कि हम महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के खिलाफ रैंसमवेयर सहित दुर्भावनापूर्ण साइबर गतिविधि का सामना करने के लिए एक-दूसरे की सहायता करने की जिम्मेदारी लेते हैं। संयुक्त बयान में इसे कॉल टू एक्शन बताया गया है। विदेश मंत्रियों ने कहा कि क्वाड देश एक खुले, सुरक्षित, स्थिर, सुलभ और शांतिपूर्ण साइबरस्पेस के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम दृढ़ता से मानते हैं कि इंडो-पैसिफिक देशों की साइबर क्षमताओं को बढ़ाने के लिए केंद्रित पहल क्षेत्रीय साइबर इन्फ्रॉस्ट्रक्चर की सुरक्षा और लचीलापन सुनिश्चित करेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.