अंकिता भंडारी हत्याकांड से पूरा प्रदेश हिल गया है। शनिवार सुबह चीला पावर हाउस बैराज से एसडीआरएफ की टीम ने अंकिता का शव बरामद किया है। शव काफी खराब स्थिति में है। अंकिता के परिवार के सदस्यों ने कपड़ों से उसकी पहचान है। पुलिस रिजॉर्ट के कर्मचारियों से भी अंकिता के शव की शिनाख्त करवाएगी। इस बीच शुक्रवार को महिलाओं ने आरोपियों का जमकर विरोध किया। इस प्रकरण में प्रमुख आरोपी पुलकित आर्या भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री का पुत्र है।
मां अपनी बच्ची के लिए गुहार लगाती रही और इतने दिन बाद भी पुलिस को कुछ नहीं पता लग पाया…
और अब पौड़ी की बेटी अंकिता की मौत की खबर अगर सत्य है तो बहुत दुख:द है…#अंकिता_भंडारी #Uttarakhand #PauriGarhwal @pushkardhami @AshokKumar_IPS @PMOIndia @RituKhanduriBJP pic.twitter.com/itrSWQKVc1— Mamta Gusain (@Mamtagusain5) September 23, 2022
उल्लेखनीय है कि चीला के समीप वनन्तरा रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (19) की 18 सितंबर को रिजॉर्ट के मालिक और उसके दो अन्य साथियों ने नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी। अंकिता भंडारी की तलाश के लिए जल विद्युत निगम ने नहर का पानी बंद कर दिया था। आरोप है कि, रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्या भाजपा नेता और पूर्व मंत्री विनोद आर्या का पुत्र है। इसके कारण पुलिस पर ढिलाई के आरोप लग रहे थे। परंतु, प्रशासन ने आरोपियों को गिरफ्तार ही नहीं किया बल्कि, पुलकित आर्या के अवैध रिजॉर्ट को रातोरात तोड़ भी दिया है।
कपड़ों से पहचानने वाले #अंकिता_भंडारी केस में आरोपी #पुलकित_आर्य के पिता #VanantaraResort वाले पूर्व मंत्री को पहचानते हैं कि नहीं ?
आयुर्वेदिक कॉलेज #नकल में 2करोड़ + #Audi Car Offer,#हाथी मामले
और #Lockdown में भी गूगल कर लेना नाम!जागो पहाड़ियो!@narendramodi @pushkardhami https://t.co/sNNfm7v4uj pic.twitter.com/Ur90TBZ9Zc
— Girish Joshi #दादू_मि_पर्वतों_को_वासी (@girish_joshig) September 23, 2022
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि अंकिता के पिता और भाई ने कपड़ों से शव की पहचान कर ली है। पिता और भाई ने कहा है कि शव पर जो कपड़े और अन्य सामान है वह अंकिता का ही है। पुलिस आरोपित रिजॉर्ट मालिक पुल्कित आर्या और उसके अन्य दो साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उधर, अवैध रूप से निर्मित इस रिजॉर्ट को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है।
Join Our WhatsApp CommunityUttarakhand: Illegal construction at Vanantra resort demolished by bulldozer in Ganga Bhogpur Talla
Accused Pullkit Arya, son of BJP leader, is owner of resort. Accused Saurabh Bhaskar, Ankit Gupta are workers of resort.
Receptionist Ankita Bhandari was killed & thrown in canal pic.twitter.com/nObxRAwddC
— Anshul Saxena (@AskAnshul) September 23, 2022