प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा कि भारत 2025 तक देश में से तपेदिक (टीबी) को पूरी तरह से समाप्त कर देगा।
मन की बात के 93वें संस्करण में प्रधानमंत्री ने कहा कि सही पोषण और समय पर दवाइयों से टीबी का इलाज संभव है। उन्हें विश्वास है कि जनभागीदारी से प्राप्त शक्ति से वर्ष 2025 तक भारत टीबी से मुक्त हो जाएगा।
ये भी पढ़ें – रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने कही ये बात
टीबी मुक्त भारत अभियान
इसके लिए सरकार की पहल का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान के हिस्से के तौर पर 25 सितंबर हम यह देख रहे हैं कि टीबी के मरीजों को गोद लिया जा रहा है और उनके पौष्टिक आहार का बीड़ा उठाया जा रहा है।