देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले हमारे वीर जवानों, अमर क्रांतिकारियों व कत्ल किए गए लाखों सनातनी और कश्मीरी ब्राह्मणों की आत्मा की शांति के लिए 25 सितंबर को पित्र विसर्जनी अमावस्या पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वृहद स्तर पर दीपदान किया गया। दीपदान का आयोजन झूलेलाल गोमती तट पर हुआ। इसमें काफी संख्या में लोगों ने तर्पण व दीपदान किया। इस अवसर पर 11000 दीप प्रज्जवलित किए गए।
श्री ठाकुर जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से मां पीताम्बरा 108 कुंडीय महायज्ञ समिति के दंडी सन्यासी श्री रामाश्रम जी महाराज के सानिध्य में दीपदान का आयोजन हुआ। इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव, पूर्व मंत्री अशोक बाजपेई के साथ बड़ी संख्या में दूर दूर से आए लोगों ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें – दो सौ करोड़ की ठगी मामला: इस न्यायालय में जैकलीन फर्नांडीज की होगी पेशी
गौरतलब है कि बहुत बड़ी संख्या में ऐसे कश्मीरी ब्राह्मणों को मौत के घाट में उतार दिया गया था ऐसे में उनके परिवार में उनका पिंडदान- तर्पण करने वाला कोई नहीं बचा है। ऐसी ही आत्माओं की शांति के यह वृहद कार्यक्रम हुआ।
Join Our WhatsApp Community