मुंबई के विले पार्ले इलाके में 25 सितंबर की रात लगभग 10 घर नाले में गिर गए। हालांकि इन घरों में कोई नहीं था, इसलिए जनहानि का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। नाले के ठीक बगल में बने ये घर 25 सितंबर की रात नाले में गिर गए। घटना इंदिरा नगर-2 के स्लम इलाके की है। समय रहते इन घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया। चश्मदीदों ने एक के बाद एक कुल 10 घरों के नाले में गिरने का रोमांच मोबाइल कैमरे में कैद किया। इनमें से कुछ घरों में 24 सितंबर को ही दरारें आ गई थीं।
25 सितंबर को ही दीवारों में पड़ने लगी थी दरार
इन मकानों की दीवारें 25 सितंबर को दोपहर से ही गिरने लगी थी। लेकिन शाम करीब 7-7:30 बजे सभी घर नाले में गिर गए। इनके निवासियों को एक होटल में ठहराया गया है। बीएमसी इन लोगों की देखभाल कर रही है। रिहायशी मकान गिरने से वहां रह रहे लोगों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है, लेकिन लोगों की जान बच जाने से सभी ने राहत की सांस ली है। कुछ ने तो यह भी आरोप लगाया है कि मेट्रो के काम के चलते इन घरों को तोड़ा गया। इस पूरे मामले में आगे की जांच बीएमसी और फायर ब्रिगेड की ओर से की जा रही है।