कोहली की बड़ी उपलब्धि, सफेद गेंद क्रिकेट में ‘इतने’ रन बनाने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली 107 मैचों में 50.83 की औसत से 3,660 रन बनाए हैं। कोहली ने सबसे छोटे प्रारूप में एक शतक और 33 अर्धशतक बनाए हैं।

184

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली सफेद गेंद क्रिकेट में 16,000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे।

मैच में 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने 48 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 131.25 का था। कोहली ने सूर्यकुमार यादव (69) के साथ मिलकर 104 रन की शानदार साझेदारी की और भारत को मैच में वापसी दिलाई।

अब, कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय प्रारूप में 16,004 रन हैं। ये रन सफेद गेंद वाले क्रिकेट में 369 मैचों की 352 पारियों में 55.95 की औसत से आए हैं। उनके नाम सफेद गेंद क्रिकेट में 44 शतक और 97 अर्धशतक हैं।

उन्होंने 262 एकदिनी में 57.68 की औसत से 12,344 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 43 शतक और 64 अर्धशतक आए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 183 रन है।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में, उन्होंने 107 मैचों में 50.83 की औसत से 3,660 रन बनाए हैं। कोहली ने सबसे छोटे प्रारूप में एक शतक और 33 अर्धशतक बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 122 रन है।

सफेद गेंद क्रिकेट में 16,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर ने कुल 463 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए। उनके बल्ले से 49 शतक और 96 अर्धशतक आए, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 200 है। सचिन ने देश के लिए केवल एक ही टी-20 खेला है और उसमें वह केवल 10 रन बना पाए हैं।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 186 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन और टिम डेविड ने शानदार विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेलते हुए क्रमशः 52 और 54 रन बनाए। इन दोनों के अलावा जोश इंग्लिश ने 24 और डेनियल सैम्स ने नाबाद 28 रन बनाए।

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 3, भुवनेश्ववर कुमार, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में भारत ने विराट कोहली (63) और सूर्यकुमार यादव (69) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर मैच जीत लिया। इन दोनों के अलावा हार्दिक पांड्या ने नाबाद 25 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेनियल सैम्स ने 2 व जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.